सूचना – बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आम सभा एवं चुनाव संबंधी घोषणा
- Bihar Cricket Assosiation
- Oct 23
- 1 min read
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी के सहमति से यह सूचित किया जाता है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की आम सभा दिनांक 16.11.2025 को पूर्वाह्न 11 बजे आहुत की गयी है, जिसका कार्यसूची (Agenda) पूर्व में निगृत सुचना दिनांक 04.09.2025 के अनुसार है, जिसमें कार्यकारिणी समिति और गवनिॅगं कौंसिल के पदों पर चुनाव सूनिश्चित की जायेगी। चुनाव पदाधिकारी के द्वारा चुनाव से सम्बन्धित सूचना अलग से निॅगत किया जायेगा।
नवीन जमुआर
( बीसीए चुनाव के लिए आम सभा से गठित त्रिसदस्यीय कमिटी के चेयरमैन)